पतलोट । राजकीय महाविद्यालय पतलोट, नैनीताल, में देवभूमि उद्यमिता योजना के अन्तर्गत एक दिवसीय जागरूकता कार्यकम एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य सन्दर्भदाता के रूप में ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना की संचालिका श्रीमती अंशु प्रभा ने छात्र-छात्राओं को स्वरोजगार के नए अवसरों से अवगत कराया।
ग्रामोत्थान परियोजना से रमेश सिंह मटियाली एवं अमित कुमार ने स्थानीय उत्पादों के विपणन के तरीकों की जानकारी दी।
देवभूमि उद्यमिता केन्द्र के नोडल देवेन्द्र लाल द्वारा छात्रों में उद्यमिता की भावना को विकसित करने के लिए प्रेरित किया।
डॉ० महेश कुमार द्वारा यनोत्पाद से स्वरोजगार के विविध आयामों से अवगत कराया।
महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ० रेखा मेहरा ने छात्रों को स्वरोजगार करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर डॉ० मन्जू पनेरू, सुश्री कल्पना, डॉ० संजीता देवी एवं महाविद्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।


