नैनीताल। ऑल सेंट्स कॉलेज, नैनीताल में सी आई एस सी ई ज़ोनल बास्केटबॉल गर्ल्स टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
इस दौरान नगर के सेंट मैरीज़ कान्वेंट कॉलेज और ऑल सेंट्स कॉलेज के बीच अंडर- 14, अंडर- 17 और अंडर- 19 श्रेणी में मैच खेले गए। दोनो ही टीमों के सभी खिलाडियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
दिन का पहला मुकाबला दोनों ही विद्यालयों की अंडर- 14 श्रेणी के बीच खेला गया। यह मुकाबला 16-04 से ऑल सेंट्स कॉलेज के नाम रहा। मुकाबले मे मेज़बांन टीम की ज़ाइना रेहमान ने अपनी टीम के लिए 14 अंक अर्जित किये। वहीं प्रतिद्वंदी टीम की याश्वी रावत ने अपनी टीम के लिए 4 अंक अर्जित किये।
दिन का दूसरा मुकाबला अंडर 19 श्रेणी की टीमो के मध्य खेला गया। यह मुकाबला 54- 04 के स्कोर से ऑल सेंट्स कॉलेज के नाम रहा। मुकाबले में ऑल सेंट्स की मिलन साह ने 20 व जस्लीन गिल ने 18 अंक अर्जित किये। सेंट मैरीज़ की सौम्या गोस्वामी ने इस मैच मे 03 अंक बनाये।
दिन का तीसरा और आखिरी मुकाबला अंडर 17 कैटेगरी मे खेला गया। यह मुकाबला 37-16 से सेंट मैरीज़ कान्वेंट कॉलेज के नाम रहा। मुकाबले मे जहाँ विजेता टीम की हिमांशी ढेला ने 15 व नोराह मैथ्यू ने 07 अंक वही प्रतिद्वंदी टीम की आकर्शि निगम व अनन्या जगाती ने 4-4 अंक बटोरे।
टूर्नामेंट मे अंडर -14 श्रेणी मे बेस्ट प्लेयर का अवार्ड ज़ाइना रेहमान, अंडर -17 मे हिमांशी ढेला व अंडर – 19 श्रेणी मे मिलन साह को दिया गया।
मुकबलों के निर्णायक मंडल मे हरीश चौधरी, राजीव गुप्ता, दिनेश वर्मा, समीर अली व विनोद कनारी रहे।
इस टूर्नामेंट मे जीत दर्ज करने वाली टीमें 12 – 14 सितंबर को कानपुर मे होने वाले सी आई एस सी ई बस्केबाल मुकबलों मे अपना जौहर दिखायेंगी।
कार्यक्रम के अंत में ऑल सेंट्स कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती किरन जरमाया ने सभी खिलाडियो को पुरस्कृत किया व सभी निर्णायकों व अतिथि विद्यालय को धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही उन्होंने खिलाडियों से खेल भावना का सम्मान करने का अहवान किया और भविष्य मे खेले जाने वाले मुकबलों के लिए उन्हें शुभकामनायें दी।
इस दौरान गोपाल बिष्ट, जितेंद्र बिष्ट, कमाक्षी बिष्ट, हरीश जोशी, शैलजा जोशी व मेज़बान विद्यालय की छात्राएं व शिक्षक व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।