नैनीताल । जिला पंचायत नैनीताल के बलपूर्वक उठाये गए 5 सदस्यों को छोड़ अन्य 22 सदस्यों ने मतदान कर दिया है ।
जिन सदस्यों को उठाया गया है उनमें डिकर सिंह मेवाड़ी,प्रमोद सिंह कोटलिया,तरुण कुमार शर्मा,दीप सिंह,चौखुटा,विपिन सिंह जंतवाल शामिल हैं । ये सदस्य अपरान्ह सवा तीन बजे तक मतदान करने नहीं पहुंचे थे । जिन्हें पुलिस द्वारा ढूंढ लेने की सूचना है । हाईकोर्ट के निर्देश पर उनके मतदान के लिये समय सीमा बढ़ाई गई है ।
हाईकोर्ट के निर्देश पर पुलिस सुरक्षा में मतदान करने वालों में देवकी बिष्ट,हेम नैनवाल,पुष्पा नेगी,अर्णव कम्बोज,जिशान्त कुमार, संजय बोरा,पूनम बिष्ट,निधि जोशी, मीना देवी,अनीता आर्य गुलजारपुरबंकी शामिल हैं ।
जबकि 12 अन्य सदस्यों ने पूर्वान्ह में करीब 11 बजे मतदान कर दिया था ।