नैनीताल । कुमाऊं मंडल में 500 से अधिक एल टी शिक्षकों के स्थान्तरण की सूची जारी कर दी गई है । जिसे विभाग की वेबसाइड में अपलोड कर दिया गया ।
अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मंडल लीलाधर व्यास के हस्ताक्षरों से जारी स्थान्तरण सूची के अनुसार सामान्य शाखा में सुगम से दुर्गम 36,दुर्गम से सुगम 132,महिला शाखा में सुगम से दुर्गम 14 व दुर्गम से सुगम 14 शिक्षक शामिल हैं । पारस्परिक श्रेणीं में सामान्य शाखा में 52 व महिला शाखा में 6, अनुरोध के आधार पर सामान्य शाखा में 226 व महिला शाखा में 31 स्थान्तरण हुए हैं ।
कृपया स्थान्तरण की सूची देखने के लिये सम्बंधित पी डी एफ में क्लिक करें-:
1 – पारस्परिक स्थानान्तरणसामान्य एवं महिला शाखा
2- महिला शाखा अनिवार्य स्थानान्तरण दुर्गम से सुगम
3- महिला शाखा अनिवार्य स्थानान्तरण सुगम से दुर्गम
5- सामान्य शाखा अनिवार्य स्थानान्तरण दुर्गम से सुगम
6- सामान्य शाखा अनिवार्य स्थानान्तरण सुगम से दुर्गम
7- सामान्य शाखा अनुरोध स्थानान्तरण दुर्गम से दुर्गम
8- सामान्य शाखा अनुरोध स्थानान्तरण