वीडियो-: नैनीताल । मल्लीताल निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.देवीलाल साह की पत्नी पदमा देवी साह का 98 वर्ष की आयु में निधन हो गया । उनका विगत दिवस  राजकीय सम्मान के साथ रानीबाग स्थित श्मशान घाट में दाह संस्कार किया गया ।

   स्व.देवीलाल साह को 1930 में सविनय अवज्ञा आंदोलन में भाग लेने 6 माह की जेल हुई थी । तब वे पण्डित गोविन्द बल्लभ पंत के साथ भी जेल में रहे । 1940 में राष्ट्रीय आंदोलन में भाग लेने पर उन्हें 1 साल का कारावास व 25 रुपये का जुर्माना हुआ था । 1967 में उनका निधन हो गया था ।
   उनकी पत्नी पदमा देवी साह का 30 सितम्बर की रात्रि में निधन हो गया और 1 अक्टूबर को रानीबाग स्थित श्मशान घाट में उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया । उप जिलाधिकारी व तहसीलदार नैनीताल ने शासन की ओर से उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किए । जबकि पुलिस की टुकड़ी ने उन्हें सलामी दी ।
 वे अपने पीछे दो पुत्रों व एक पुत्री का भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं ।
उनके बड़े पुत्र प्रकाश लाल साह कुमाऊं विश्व विद्यालय से सेवानिवृत्त हैं जबकि छोटे पुत्र प्रदीप साह अपर जिला सहकारी अधिकारी नैनीताल के पद से सेवानिवृत्त हुए । जबकि पुत्री अमिता साह भाजपा के कई महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुकी हैं । उनकी एक बहु बिशना साह सैनिक स्कूल नैनीताल से सेवानिवृत्त हैं और वर्तमान में ऑल इंडिया वुमेंस कॉन्फ्रेंस की वरिष्ठ सदस्य हैं ।
स्व.पदमा देवी साह के निधन पर यहां विभिन्न संगठनों ने शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की है । साथ ही शोक संतृप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है ।
ALSO READ:  सांसद अजय भट्ट ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मंडी परिषद के खिलाफ कार्यवाही की मांग की । सुशीला तिवारी अस्पताल में निर्माणाधीन कैथ लैब का घटिया निर्माण सामग्री से हुआ निर्माण ।
Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page