नैनीताल । कुमाऊं विश्वविद्यालय डी एस बी परिसर के कला संकायाध्यक्ष प्रो0 आर के पांडे बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए । उनके स्थान पर कुमाऊं विश्व विद्यालय के कुलपति ने वरिष्ठता के आधार पर समाज शास्त्र विभाग की वरिष्ठ प्रोफेसर इंदु पाठक को कला संकायाध्यक्ष बनाया है । उन्होंने आज पदभार ग्रहण कर लिया है ।
इधर भूगोल विभाग का अध्यक्ष प्रो0 आर सी जोशी को बनाया है । निवर्तमान कला संकायाध्यक्ष प्रो0 पांडे की सेवानिवृत्ति पर आज उन्हें कॉलेज प्राचार्यों,कर्मचारियों,छात्र छात्राओं द्वारा भावपूर्ण विदाई दी गई । साथ ही नए संकायाध्यक्ष का स्वागत किया गया ।