*अल्मोड़ा में टू व्हीलर टैक्सी को मिली हरी झंडी*

*कमिश्नर दीपक रावत ने RTA की बैठक में लिया फैसला*

*अल्मोड़ा संभाग के 27 नवनिर्मित मोटर मार्गो पर वाहन संचालन की अनुमति*

*बसों में ई टिकटिंग की व्यवस्था पर भी लिया गया फैसला*

हल्द्वानी/अल्मोड़ा 18 अक्टूबर 2024

शुक्रवार को सर्किट हाउस काठगोदाम में आयुक्त दीपक रावत की अध्यक्षता में आर टी ए, अल्मोड़ा की बैठक हुई जिसमें अल्मोड़ा सिटी में कलेक्ट्रेट तक बस सेवा, बसों में ई टिकटिंग, व्यवसायिक दो पहिया वाहनों के परमिट, 27 नवनिर्मित मोटर मार्ग पर वाहनों के संचालन सहित अन्य प्रस्ताव पर अनुमति दी गई।

आयुक्त दीपक रावत ने कहा कि अल्मोड़ा शहर का घनत्व काफी बढ़ गया है। पहाड़ का भौगोलिक परिवेश इस प्रकार है कि सभी मार्गों पर बड़े वाहनों की आवाजाही नहीं हो सकती। ऐसे में व्यवसायिक टू व्हीलर टैक्सी के लिए ठेका परमिट की अनुमति सचिव आरटीए को दी गई है जो कि काफी हद तक लाभकारी होगा। साथ ही अब कलेक्ट्रेट में आम जन अपने कार्यों के लिए आसनी से आवाजाही कर सकेंगे, इसके लिए बैठक में विधिवत सिटी बस संचालन की अनुमति दी गई। सदस्यों ने सुझाव दिया की बस सेवा को धारानौला तक चलाया जाए जिसके संबंध में समिति को सर्वे कर अग्रिम बैठक में प्रस्ताव रखने को कहा।

ALSO READ:  नैनीताल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने शस्त्र पूजा के साथ मनाया विजयादशमी पर्व ।

आयुक्त ने कहा कि अल्मोड़ा संभाग में ई टिकटिंग व्यवस्था चालू होने से सुशासन बढ़ेगा, पारदर्शिता भी आएगी। वही, किसी कारणवश दुर्घटना होने पर उपभोक्ता को इंश्योरेंस का क्लेम भी मिल पाएगा। बैठक में अल्मोड़ा की 04, बागेश्वर की 04 और पिथौरागढ़ की 19 नवनिर्मित मार्गों को आरटीए से अनुमति मिली है। अब इन सभी मार्गों पर वाहनों का संचालन हो पाएगा।

आयुक्त ने कहा कि के एम ओ यू की बसों के प्रबंधन को लेकर काफी शिकायतें मिलती रहती है जिसमें यह मामला काफी संज्ञान में आया है कि कई चालक एक ही रूट पर चलते है जबकि सभी को रोस्टर के अनुसार समान अवसर मिलने चाहिए। इसके लिए आयुक्त ने के एम ओ यू को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार कर व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। और सभी बसों का रोस्टर बनाकर उसी अनुसार संचालित करने के निर्देश दिए जिससे सभी को समान अवसर मिल सके।

ALSO READ:  ऑल सेंट्स कॉलेज ने जीता 11वें अमर ढिल्लन मेमोरियल इन्टरस्कूल बास्केटबॉल टूर्नामेंट का खिताब ।

अल्मोड़ा संभाग की जागसूरा _भेटली मार्ग, चनाथल से पाखूडा ग्रामीण मोटर मार्ग, खैरनारानीखेत मोटर मार्ग, मंगचौरा मोटर मार्ग है। बागेश्वर में मुनार से गासी मोटर मार्ग, बनलेख होरोली धामीगांव किडई मोटरमार्ग, बागेश्वर कपकोट श्याम तेजम किरौली मोटरमार्ग, बागेश्वर कप कोर्ट शाम तेजम पनियाली मोटर मार्ग है। पिथौरागढ़ में डाडाघारपापड़ी, चोनाल बुरासम बाड़ी डमडे, कालेश्वर झुलाघाट, बडारी कोटबोरा सहित अन्य मार्ग शामिल है। बैठक में सचिव अनीता चंद, सदस्य नवीन सिंह, चंदन बहुगुणा सहित अन्य मौजूद रहे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page