नैनीताल। मानसिक रूप से बीमार महिला हेमा पांडे पत्नी प्रकाश चंद पांडे उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम पलौली पोस्ट दोड़म तहसील भनोली थाना दन्या जिला अल्मोड़ा जो 23 जून से घर से बिना बताए कहीं चली गई है । परिजनों ने उनकी काफी तलाश और खोजबीन की लेकिन महिला का कोई पता नहीं चल पा रहा है । महिला के परिजनों द्वारा इसकी गुमशुदगी पुलिस में दर्ज कराइ है। जानकारी के अनुसार महिला अल्मोड़ा से हल्द्वानी की ओर पैदल जाते देखी गई है । यदि किसी को सूचना मिले तो परिजनों के मोबाइल नम्बर 7906284472 पर सूचित करने का निवेदन किया गया है।