नैनीताल । स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता को लेकर आशा फाउंडेशन द्वारा रविवार को नैनीताल में पिंक रैली का आयोजन किया गया। जिसमें कई गणमान्य लोगों के साथ ही स्कूली बच्चों ने भी भागीदारी की ।

रविवार सुबह डीएसए मैदान में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं, सामाजिक कार्यकर्ता एकत्र हुए। मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्य व अन्य ने पिंक झंडी दिखाकर रैली की शुरुआत की। रैली माल रोड से होते हुए इंडिया होटल तक पहुंची और वापस डीएसए मैदान में समाप्त हुई। इस दौरान नगर के सेंट मैरी स्कूल की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कैंसर जागरूकता का संदेश दिया। कार्यक्रम के औपचारिक उद्घाटन के बाद अतिथियों को पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट किए गए। इसके पश्चात विशेषज्ञों ने कैंसर की रोकथाम और प्रारंभिक पहचान पर विस्तृत जानकारी दी।

लखनऊ किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज के एंडोक्राइन विभागाध्यक्ष डॉ. आनंद मिश्रा ने बताया कि ब्रेस्ट कैंसर आज महिलाओं में सबसे तेजी से फैलने वाला कैंसर है, लेकिन शुरुआती चरण में इसकी पहचान होने पर यह पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक महिला को महीने में एक बार स्वयं स्तन परीक्षण अवश्य करना चाहिए और किसी भी असामान्यता पर तुरंत चिकित्सक से सलाह लेनी चाहिए।

हल्द्वानी के चंदन हॉस्पिटल के कैंसर विशेषज्ञ डॉ. शशांक बंसल और यमुना विकास प्राधिकरण की एजीएम डॉ. स्मिता सिंह ने भी लोगों को कैंसर के कारणों, लक्षणों और बचाव के उपायों के बारे में बताया।
आशा फाउंडेशन की अध्यक्ष आशा शर्मा, जिन्हें “पिंक लेडी ऑफ नैनीताल” के नाम से जाना जाता है, ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2019 से इस रैली की शुरुआत की थी और तब से यह अभियान निरंतर जारी है। उन्होंने कहा कि “स्तन कैंसर ऐसा रोग है जिसके 70 से 80 प्रतिशत मामलों में शुरुआती लक्षण दिख जाते हैं। अगर महिलाएं जागरूक रहें तो इस बीमारी से बचना संभव है।” उन्होंने युवाओं से भी इस मुहिम से जुड़ने और समाज में जागरूकता फैलाने की अपील की।
कार्यक्रम का संचालन मीनाक्षी कीर्ति, दीपक कुमार और प्रो. ललित तिवारी ने किया। इस मौके पर एसडीएम नवाजिश खलीक, एसपी सिटी जगदीश चंद्रा, विधायक सरिता आर्या, नगरपालिका अध्यक्ष डॉ.सरस्वती खेतवाल, पर्यावरणविद् प्रो.अजय रावत, सीओ सिटी अमित कुमार, रेखा सांगवान, बिड़ला स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल शर्मा, डॉ.एमएस दुग्ताल, डॉ.अभिनव गंगोला, मुन्नी तिवारी, नीलू एल्हेन्स, मारुति नंदन साह और ईशा साह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।