नैनीताल । हाईकोर्ट बार एसोसिएशन सभागार में बुधवार को हुई शोक सभा मे अधिवक्ता विवेक शुक्ला, प्रेम कौशल व मंजू बहुगुणा के पिताजी के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया।
इस मौके पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना की गयी।। साथ ही शोक संतृप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई ।
शोक सभा में दुर्गा सिंह मेहता अध्यक्ष हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, वीरेंद्र सिंह रावत महासचिव हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, डॉ० एम० एस० पाल (वरिष्ठ अधिवक्ता), अवतार सिंह रावत (वरिष्ठ अधिवक्ता), भुवनेश जोशी, डी० सी० एस० रावत, एन० के० पपनोई, बी० एम० पिंगल, अक्षय लटवाल, राम सिंह सम्भल, प्रेम सिंह सौन, राजीव पाठक के० के० तिवारी, अंकुरित राज डेविड, तरूण पाण्डे आई० पी० कोहली, सौरव अधिकारी,नलिन सौन,बी एस राठौर, प्रेम प्रकाश भट्ट,ममता आर्य,सुखवानी सिंह,मधु नेगी सामन्त,तरुण प्रकाश टाकुली,ललित सम्भल आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।