ओखलकांडा । जिलाधिकारी नैनीताल एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में 1 सितंबर, 2002 को ओखलकांडा की खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुलोहिता नेगी द्वारा विकासखंड को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने हेतु तथा समस्त विद्यालयों एवं उसके आस-पास के परिवेश को स्वच्छ रखने हेतु सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन कार्यक्रम की शुरुआत की । इस सम्बंध मे पूरे विकासखंड के हर विद्यालय द्वारा जन जागरण के लिये रैलियां निकाली गई । खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुलोहिता नेगी द्वारा रा०इ0का०खनस्यू एवं कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय के बच्चों को सम्बोधित करते हुये सिंगल यूज प्लास्टिक से हमारे पर्यावरण को होने वाले नुकसान तथा उसके समाधान के बारे में जानकारी दी गयी। श्रीमती नेगी द्वारा ये भी बताया गया की ये कार्यक्रम प्रतिदिन विद्यालयों में चलाया जायेगा । जिससे हमारे परिवेश प्लास्टिक से मुक्त एवं स्वच्छ रहें।