नैनीताल । सैनिक स्कूल वार्ड की सभासद लता दफौटी के नेतृत्व में रविवार को धूप कोठी के निकट “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया । जिसमें वार्ड के कई लोगों ने भागीदारी की ।
वन विभाग के सहयोग से आयोजित वृक्षारोपण में पांगर, तिलौंज, बांज के 50 पौंधे रोपे गए ।
वृक्षारोपण में सभासद लता दफौटी, तारा बोरा, हेमा बिष्ट,नीमा अधिकारी, कुमुद बिष्ट,
आनन्द बिष्ट, चन्दन सिंह खत्री, सारिक सलमान, मंजू आर्य, भावना, पार्वती, नंदी बिष्ट, लक्ष्मी पवार, हेमलता नेगी,
वन दरोगा विमला नगरकोटी, कुंदन, नंदन, रजत, मनीष आदि वन कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में वार्ड के अन्य लोग शामिल थे ।