नैनीताल । मल्लीताल कोतवाली पुलिस ने लड़की के छेड़ने व उसका मोबाइल लूटने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस के अनुसार पीड़िता निवासी मल्लीताल द्वारा तहरीर देकर बताया की दिनांक 10/06/22 को दिन में डीएसबी कॉलेज से अपने घर को जा रही थी कि तभी लैंगडेल होटल के पास किसी अज्ञात लड़के ने उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया तथा उससे मारपीट तथा छेड़खानी की । आरोपी मौके से मोबाइल छीन कर फरार हो गया । पीड़िता की तहरीर के आधार पर कोतवाली मल्लीताल पर एफ आई आर नंबर 31/2022 धारा 392/ 354/ 323 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया तथा आरोपी किशोर निवासी सूखा ताल मल्लीताल नैनीताल को सैंट जॉन्स चर्च ग्राउंड के पास से पकड़ा गया । उसके पास से लूटा हुआ मोबाइल फोन विवो Y 20i मय सिम कार्ड के पीड़िता का बरामद किया गया तथा मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 आईपीसी की बढ़ोत्तरी की गई तथा किशोर को आज मेडिकल के पश्चात किशोर न्याय बोर्ड हल्द्वानी के समक्ष पेश किया जा रहा है । आरोपी को गिरफ्तार करने वाली
पुलिस टीम उप निरीक्षक हरीश सिंह ,कांस्टेबल राधेश्याम लोहनी ,कांस्टेबल गुरजंत, प्रेम कुमार आदि शामिल थे ।