नैनीताल । क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल विभा दीक्षित के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मल्लीताल धर्मवीर सोलंकी के कुशल नेतृत्व में कोतवाली मल्लीताल में नियुक्त
उपनिरीक्षक अविनाश मौर्य द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सघन चेकिंग अभियान के दौरान मल्लीताल क्षेत्र अंतर्गत नारायण नगर पार्किंग के पास चाय-पानी की दुकान की आड़ में लोगों को शराब परोसते हुए संजय कुमार पुत्र श्री बसंत लाल निवासी नारायण नगर मल्लीताल नैनीताल उम्र 42 वर्ष को को पकड़ा गया। जिसके कब्जे से देसी ब्रांड के पांच पव्वे, पानी की बोतलें एवं गिलासों में शराब पड़ी हुई मिली। उपरोक्त व्यक्ति को उसके जुर्म धारा से अवगत कराते हुए उसे गिरफ्तार कर कोतवाली मल्लीताल में एफआईआर नंबर- 24/23, धारा 60/21 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
इसके अलावा मल्लीताल बड़ा बाजार क्षेत्र में सघन चेकिंग करते हुए जनरल स्टोर स्वामी द्वारा अपनी जनरल स्टोर की दुकान की आड़ में अवैध रूप से देसी शराब के पव्वे बेचते हुए पकड़ा गया जिसके कब्जे से कुल 17 पव्वे देशी शराब गुलाब मारका बरामद किए गए।
जनरल स्टोर के मालिक उमेश वर्मा को उसके जुर्म धारा से अवगत कराते हुए गिरफ्तार कर कोतवाली मल्लीताल में एफआईआर नंबर- 25/23, धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मल्लीताल द्वारा बताया गया कि भविष्य में भी सार्वजनिक स्थलों पर अवैध रूप से शराब बेचने, पीने/पिलाने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही प्रचलित रहेगी। इसके अतिरिक्त पर्यटन स्थलों पर गंदगी फैलाने वाले, सार्वजनिक स्थलों में अवैध रूप से शराब पीने वालों के विरुद्ध भी ऑपरेशन मर्यादा के तहत कार्यवाही की जाएगी ।