नैनीताल । पुलिस उप महानिरीक्षक कुमाऊं डॉ0 नीलेश आनन्द भरणे ने पुलिस अधिकारियों को उन विधान सभा क्षेत्रों में सतर्कता बरतने को कहा है जहां मतगणना के दौरान दो दलों के प्रत्याशियों में कड़ा मुकाबला हो रहा हो । उन्होंने कहा कि विजयी प्रत्याशियों को चुनाव आयोग के निर्देश पर विजयी जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी । ऐसा करने वाले प्रत्याशी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।
आज यहां एक मुलाकात में डी आई जी ने कहा कि पुलिस ने मतगणना की दृष्टि से संवेदनशील केंद्रों को चिन्हित किया है । जहां विशेष सतर्कता बरती जा रही है । प्रत्येक मतगणना केंद्र के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है । मतगणना केंद्र के भीतर अनधिकृत व्यक्ति का प्रवेश नहीं होने दिया जाएगा । मतगणना के निकट यातायात डायवर्ट रहेगा ।