पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय, कुमाउं परिक्षेत्र के निर्देशन में दिनांक 14.10.2022 से 18.10.2022 तक नैनीताल शहर में व्यापक सत्यापन अभियान प्रचलित है जिसके अंतर्गत सभी बाहरी व्यक्तियों किरायेदारों, व, टैक्सी चालकों, फड़, बोट चालकों आदि के आधार कार्ड को वेरीफाई करते हुए सत्यापन की कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत आज दिनांक 15.10.2022 को निम्नलिखित कार्यवाही अमल में लाई गई।
1. नैनीताल शहर के सात नंबर क्षेत्र में कुल 02 टीम व तल्लीताल में 01 टीम द्वारा सत्यापन अभियान चलाया गया।
2. टीम द्वारा समस्त क्षेत्र में रह रहे बाहरी व्यक्तियों का पूर्व में हुए सत्यापन चेक करते हुए सभी का आधार कार्ड चेक किए गए।
3. आधार कार्ड को रेंज टेक्निकल टीम द्वारा आधार की वेबसाइट में चेक करते हुए मोबाइल नंबर व आधार नंबर वेरिफाई किया गया।
4.चेकिंग के दौरान संदिग्ध पाए जाने वाले व्यक्तियों को मल्लीताल कोतवाली भेजा गया।
5. हाल ही में आए हुए लोग जिनके द्वारा सत्यापन नहीं करवाया गया था बीएल उन्हे हिदायत दी गई व मौके पर ही सत्यापन फॉर्म देते हुए आज ही सत्यापन करवाने हेतु मल्लीताल थाने भेजा गया।
6. उक्त अभियान के अंतर्गत कुल 800 लोग(सात नंबर 500, तल्लीताल 300 ) को चेक किया गया। सात नंबर
में लगभग 60 व्यक्तियों के सत्यापन व 02 व्यक्तियों के 83पुलिस एक्ट का चालान किया गया।तल्लीताल क्षेत्र में 50 लोग का सत्यापन, 04 चालान 81 पुलिस एक्ट, 03 चालान 83 पुलिस एक्ट के किए गए।
*मीडिया सेल,*
*कुमाऊं परिक्षेत्र, नैनीताल।*