नैनीताल । लग्जरी कार से म्यूजिक सिस्टम एवं साउंड सिस्टम चोरी करने के आरोपी को तल्लीताल पुलिस ने कुछ ही घण्टों में गिरफ्तार कर लिया है । जिसे कोर्ट के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है ।

तल्लीताल थाने से प्राप्त समाचार के अनुसार 5 अगस्त को भागीरथी जोशी पत्नी जगदीश चन्द्र जोशी, निवासी सी.एल.कॉटेज कैन्ट थाना तल्लीताल जिला  द्वारा थाना तल्लीताल में लिखित तहरीर दी गयी, कि किसी अज्ञात चोर द्वारा वादिनी के वाहन संख्या UK 02-2911 (टाटा सफारी) का शीशा तोडकर वाहन के अन्दर से म्यूजिक सिस्टम चोरी कर लिया गया।चोरी की उपरोक्त घटना कारित करने वाले अभियुक्त की तत्काल गिरफ्तारी तथा अभियोग के अनावरण हेतु  क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष तल्लीताल  रोहताश सिंह सागर के कुशल नेतृत्व में थाना स्तरीय पुलिस टीम का गठन किया गया।
गठित पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना के महज कुछ ही घंटो में  घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी अमित कुमार, पुत्र कैलाश चंद्र, निवासी-खूपी भूमियाधार ज्योलिकोट तल्लीताल जनपद नैनीताल, उम्र लगभग 22 वर्ष
को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस की कड़ी पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह नशे का आदि है तथा डी जे चलाता है । इसलिए उसे म्यूजिक सिस्टम सम्बन्धी सभी सामानों की जानकारी है।सफारी गाड़ी में महंगा म्यूजिक सिस्टम होता है इसीलिए मैने मौका देखकर जंगल की साईड से पत्थर से शीशा तोड़कर सफारी गाड़ी का म्यूजिक सिस्टम व साउण्ड बॉक्स निकालकर नीचे फेक दिया ।  जब गाडी में लगे सेंसर ऑन होने से बीप की आवाज सुनकर आसपास लोग आ गये तो वह वहां से भाग गया। फिर जब मैं मौका देखकर चोरी किये गये सामान को लेकर जा रहा था तभी जंगलों में कांबिंग कर रही पुलिस टीम ने मुझे पकड़ लिया।
अभियोग उपरोक्त में साक्ष्यों के आधार पर धारा 411 भादवि की बढ़ोतरी की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत भेजा गया है। पुलिस  चोरी की गयी म्यूजिक एम्पलीफायर व एक अदद साउण्ड बाक्स बरामद किया गया।

ALSO READ:  राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी संस्थान से 6 माह का ब्रिज कोर्स कर चुके अभ्यर्थियों को डी एल एड के समकक्ष मानने की मांग ।

पुलिस टीम में -उ0नि0 त्रिवेणी प्रसाद जोशी, उ0नि0 श्याम सिंह बोरा, कानि0 शिवराज राणा (थाना तल्लीताल आदि शामिल थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page