प्रेस नोट

जैसा कि सर्वविदित है कि दिनांक 13.10.2022 को कुछ रंगकर्मियों ( इदरीस मलिक, पवन, जावेद व अन्य) द्वारा पालिका के अधिशासी अधिकारी, श्री अशोक कुमार वर्मा के कार्यालय में घुसकर अभद्र व्यवहार अभ्रद भाषा का प्रयोग एवं सरकारी कार्य में बाधा डाली गयी जो अत्यन्त निन्दनीय है, जोकि एक रंगकर्मी द्वारा सरकारी अधिकारी के साथ कार्यालय में घुसकर ऐसा व्यवहार किया जाना अशोभनीय है जैसा कि पालिका द्वारा उक्त व्यक्तियों के विरुद्ध मल्लीताल कोतवाली में दर्ज प्राथमिकी (FIR) के क्रम में जिला प्रशासन / पुलिस प्रशासन द्वारा गतिमान कार्यवाही पर यह विचार किया गया है कि उक्त अभियुक्तों को छोड़कर किसी भी रंगकर्मी अथवा अन्य कलाकारों के द्वारा बी०एम०साह ओपन एयर थिएटर मे कार्यक्रम किये जाने में नगर पालिका परिषद्, नैनीताल को कोई आपत्ति नहीं है। उक्त अभियुक्तों को छोड़कर अन्य रंगकर्मी अथवा अन्य बाहरी कलाकारों के द्वारा बी०एम०साह ओपन एयर थिएटर मे कार्यक्रम किये जाते हैं तो पालिका उनका स्वागत करती है तथा कार्यक्रम करने वाले रंगकर्मी अथवा अन्य कलाकारों के द्वारा निर्धारित औपचारिकता पूर्ण कर पालिका की स्वीकृति उपरान्त बी०एम०सा०ह ओपन एयर थिएटर में कार्यक्रम कर सकते है, जिसमें पालिका पूर्ण रूप से सहयोग करेगी।

ALSO READ:  नैनीताल के 15 वार्डों के लिये हुए नामांकन पत्रों की संख्या ।

(सचिन नेगी)

अध्यक्ष, नगरपालिका परिषद्, नैनीताल।

कार्यालय, नगर पालिका परिषद्, नैनीताल। पत्रांक :- मैो प्रेस नोट/ 2021-2023

दिनांक :- 16.10.2022

 

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page