नैनीताल । भारतीय जनता पार्टी  नैनीताल मंडल नैनीताल की गुरुवार को नैनीताल क्लब में “महापर्व संगठन चुनाव” के संदर्भ में  आयोजित की गई ।
बैठक में  मुख्य वक्ता पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष नैनीताल मण्डल के चुनाव प्रभारी साकेत अग्रवाल ने बताया कि चुनाव की दृष्टि से मंडल के 70 बूथों पर शक्ति केंद्र के सहयोगी के रूप में 15 लोगो की नियुक्ति की गई हैं । जो 70 बूथों में बूथ अध्यक्ष सहित 11लोगों की कमेटी का चुनाव कराएंगे । जिनका पार्टी का प्राथमिक सदस्य होना अनिवार्य है। ये चुनाव 10 नवम्बर से 20 नवम्बर तक पूर्ण करना हैं । जिन बूथों में 50 प्राथमिक सदस्य बने हैं उन्ही बूथों में गठन सर्वसम्मति अथवा चुनाव द्वारा हो सकता हैं । हर बूथ कमेटी में 3 महिलाओं का होना अनिवार्य है ।
बूथ के 11 सदस्यों में बूथ अध्यक्ष, सचिव, बी.एल.ए.,  मन की बात का प्रमुख, व्हाट्सएप प्रमुख, लाभार्थी प्रमुख, महिला प्रमुख, युवा प्रमुख, सामाजिक श्रेणी प्रमुख,  प्रवासी मतदाता, कार्यक्रम प्रमुख,पन्ना प्रमुख बनाया जाएगा ।
   बैठक का संचालन मोहन सिंह नेगी द्वारा किया गया । बैठक में मंडल प्रभारी देवेन्द्र बिष्ट,मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट,अरविंद सिंह पडियार, विक्रम सिंह रावत,विमला अधिकारी, रीना मेहरा,तारा राणा, ज्योती गोस्वामी,दीपिका बिनवाल,मीरा बिष्ट,विमला तिवारी, मधु बिष्ट, नीतू जोशी,सुनीता रावत,कैलाश रौतेला,भुपेंद्र बिष्ट,अतुल पाल,सागर आर्या,शैलेश बिष्ट,चंदन सिंह चमियाल, विक्रम सिंह राठौर,आयुष भंडारी,विकास जोशी, पूरन सिंह मेहरा, हेम बहुखंडी,सुरेश उप्रेती, संतोष कुमार,कमलेश ढोंडियाल,राहुल नेगी,संतोष साह, मारुति नंदन साह,आशीष बजाज,मनोज कुमार, डॉ. ललित तिवारी,मनोज जोशी,नितिन कार्की,मोहित रौतेला,मोहन नेगी, नंदन सिंह बिष्ट,केशव पंत,प्रकाश नौटियाल,तुलसी डालाकोटी,अमिताभ साह,राजीव साह,गणेश मेहरा,दीप भट्ट,प्रेम सागर,रितुल कुमार,संजय चंदेल,मनोज साह जगाती,गणेश राणा,लक्ष्मण सिंह नेगी,प्रकाश कुमार,कविता त्रिपाठी, राधा खोलिया, मोहम्मद आसिफ, बहादुर सिंह रौतेला,पान सिंह खनी, चंद्रा पंत,रचित तिवारी,विशाल वर्मा,भगवत सिंह रावत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page