नैनीताल । भाजपा नैनीताल मण्डल द्वारा शनिवार को नैनीताल में तिरंगा बाइक रैली निकाली जा रही है ।भाजपा नगर अध्यक्ष आनन्द बिष्ट ने बताया है कि तिरंगा बाइक रैली ठीक 12 बजे नैनीताल क्लब चौराहे चीना बाबा मंदिर से तल्लीताल गांधी मूर्ति तक जाएगी । उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं व उन व्यक्तियों से जिन के पास दो पहिया वाहन है वह ठीक 12 बजे चीना बाबा मंदिर के पास पहुंच कर इस बाइक रैली में अपनी सहभागिता निभाने को कहा है । आनन्द बिष्ट ने कहा कि आजादी अमृत महोत्सव का यह भाजपा का महत्वपूर्ण व यादगार आयोजन होगा ।