उत्तराखंड में चार धाम यात्रा की तैयारियां शुरु हो गयी है। केदारनाथ धाम, बद्रीनाथ धाम, गंगोत्री यमुनोत्री सहित चारों धामों के कपाट खुलने की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। केदारनाथ धाम के कपाट 26 अप्रैल को खोले जाएंगे। गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट 22 अप्रैल को खुलेंगे। वहीं बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 27 अप्रैल पहले ही घोषित की जा चुकी है। कपाट खुलने के संबंध में बद्रीनाथ केदारनाथ समित ने जानकारी दी है।
कपाट खुलने की तारीखों का ऐलान होने के बाद श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। गुरुवार को बसंत पंचमी के अवसर पर उत्तराखंड के नरेंद्र नगर में हुई बैठक में पंचांग गणना के बाद विधि-विधान के साथ बद्रीनाथ के कपाट खुलने की तिथि तय हुई है। श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समित से मिली जानकारी के मुताबिक बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर पूरे विधि-विधाने के साथ खोले जाएंगे।