नैनीताल । श्रीराम सेवक सभा का 29 वां फागोत्सव 6 से 15 मार्च तक चलेगा । फागोत्सव का मुख्य आकर्षण 6 मार्च को निकलने वाला होली जुलूस होगा । जो तल्लीताल वैष्णव देवी मन्दिर से शुरू होकर तल्लीताल बाजार,माल रोड होते हुए मल्लीताल रामसेवक सभा प्रांगण तक जाएगा । जहां महिला होली दलों द्वारा होली की प्रस्तुति दी जाएगी ।

 

     मंगलवार को रामसेवक सभा भवन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए सभा के पदाधिकारियों ने बताया कि 6 मार्च को निकलने वाले होली जुलूस में बाहर से आये महिला दलों, स्थानीय महिला दलों के अलावा विभिन्न स्कूलों के बच्चे, रंगकर्मी,होल्यार शामिल होंगे । बताया कि 6 मार्च को रामसेवक सभा प्रांगण में बाहर से आये महिला दलों की प्रस्तुति होगी । जबकि 7 मार्च को स्थानीय महिला दलों की प्रस्तुति होगी ।  बताया कि फागोत्सव में 10 बाहर की व 14 स्थानीय टीमें शामिल होंगी । इन टीमों की एक महिला को सम्मानित किया जाएगा ।
   उन्होंने बताया कि 12 मार्च को महिला बैठकी होली में 6 महिलाओं व पुरुष बैठकी होली में 12 होल्यारों का सम्मान होगा ।
   13 मार्च को निकलने वाले होली जुलूस को शानदार रूप दिया जाएगा । जिसमें करीब 2 क्विंटल हर्बल रंग बिखेरा जाएगा । फागोत्सव के दौरान फोटोग्राफी प्रतियोगिता भी होगी । जिसके प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले विजेताओं को क्रमशः साढ़े सात हजार,पांच हजार व साढ़े तीन हजार व एक हजार रुपये के चार सात्वना पुरुष्कार दिए जाएंगे । साथ ही प्रथम स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को हिमालयन लैंडस्केप फोटो प्रदर्शनी जो कौसानी में प्रसिद्ध फोटोग्राफर थ्रीश कपूर द्वारा आयोजित की जाती है,में निशुल्क भाग लेना का अवसर मिलेगा ।
    पत्रकार वार्ता में रामसेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह,महासचिव जगदीश बवाड़ी,विमल चौधरी,राजेन्द्र लाल साह,मिथिलेश पांडे,गिरीश भट्ट,मोहित लाल साह आदि मौजूद थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page