हीरक जंयन्ती समारोह धूमधाम से विद्यालय चौनलियां में माह अप्रैल सन् 2023 के प्रथम पखवाडे़ मैं मनाने का लिया निर्णय।
(एस आर चन्द्रा)भिकियासैण, (अल्मोडा) । रा इ का चौंनलिया का हीरक जयंती समारोह के आयोजन के लिये गठित समिति की तृतीय बैठक राजकीय इंटर कॉलेज चौनलिया के सभागार में संपन्न हुई।
बैठक का शुभारंभ सेवानिवृत्त मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री मदन राम आर्य निवासी सिनौडा जो इस विद्यालय के पूर्व में प्रवक्ता रहे,व सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य श्री ख्यालीराम जोशी ग्राम उगलिया,समिति के संरक्षक व पूर्व प्रधानाचार्य श्री मोहन सिंह बिष्ट, आयोजन समिति के अध्यक्ष पूर्व सैनिक श्री आनंद सिंह कड़ाकोटी , महासचिव दिनेश चंद्र सिंह रावत , गिरीश पांडेय ग्राम सिरमोली आदि के द्वारा मां शारदे की स्तुति के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
आयोजित बैठक में श्री चंदन सिंह बिष्ट कार्यरत भारतीय स्टेट बैंक शाखा रामनगर जिन्होंने इस समूह के आयोजन की रुपरेखा में अपने विचारों को अत्यंत सहज और सटीक तरीके से समिति के सामने रखा । बैठक में सर्वसम्मति से न्याय पंचायत सिनौड़ा के प्रभारी श्री चंद्रेश रावत ग्राम प्रधान टानी को समारोह में होने वाले संपूर्ण साज सज्जा समिति के प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई। रतन सिंह कड़ाकोटी ग्राम उगलिया को न्याय पंचायत बमेली का प्रभारी बनाया गया,वहीं महिपाल सिंह बिष्ट ग्राम देवरापानी को न्याय पंचायत चौनलिया का प्रभारी नियुक्त किया गया।
इस मौके पर श्री तिवारी प्रवक्ता हिंदी रा. इ.का. चौनलिया , संजय कुमार डॉर्बी समिति के कोषाध्यक्ष, राजेंद्र बिष्ट , मोतीलाल , श्री दुर्गापाल , श्री भंडारी , श्री मनराल , दर्शन असवाल विद्यालय के पीटीए अध्यक्ष जगदीश पांडेय, विद्यालय के एसएमसी अध्यक्ष, गिरीश पांडेय जगदीश राम , सुरेश असवाल , कृपाल सिंह नेगी , हीराबल्लभ बौड़ाई, देवेश खुल्बे , प्रकाश चंद्र जोशी,
रूप सिंह , लक्ष्मण सिंह कड़ाकोटी , राजू नैलवाल, भीम राम , आदि ने समारोह से जुड़े युक्ति और सुझावों में अपने अपने विचार व्यक्त कर
हीरक जयन्ती को सफलतापूर्वक बनाने की बात कही।