नैनीताल । आगामी 24 जून को भाजपा की नैनीताल में होने वाली जिला कार्यसमिति की तैयारियों के सम्बंध में बुधवार को नैनीताल क्लब में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में कार्यसमिति की तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई। उल्लेखनीय है कि प्रस्तावित जिला कार्यसमिति में, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट सहित नैनीताल जिला अध्यक्ष, जिले की पांच विधानसभाओं के विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष , नगर निगम मेयर जोगेंद्र रौतेला जिला महामंत्री, मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। इस बैठक में,
जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, जिला महामंत्री बालम जनौटी , मंडल प्रभारी प्रताप बिष्ट, नैनीताल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, मनोज जोशी, दयाकिशन पोखरिया, भूपेंद्र बिष्ट, मोहित आर्य ,के एल आर्य ,विवेक वर्मा, हेमलता पांडे,सलमान आदि उपस्थित थे ।