नैनीताल । जिले के सीएमओ डा.हरीश चंद्र पंत ने कहा कि तंबाकू का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है। बताया कि वर्तमान में 13 से 15 साल के बच्चे तंबाकू के सेवन से ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं।
शुक्रवार को सीएमओ डा.पंत ने पत्रकारों को मुखातिब होते हुए यह बात कही। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष तंबाकू के सेवन से देश में 10 लाख लोगों की मौत होती है। बताया कि वर्तमान में बच्चों में तंबाकू की आदत बढ़ रही है। जिसमें 13 से 15 वर्ष के बच्चे ज्यादा शामिल हैं। बताया कि विश्व में प्रतिदिन 3500 बच्चे किसी न किसी रूप में तंबाकू के सेवन की शुरूआत कर रहे हैं। बताया कि विभाग की ओर से अन्य विभागों के साथ मिलकर अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसके बाद सीएमओ ने कोटपा एक्ट की जानकारी दी।
कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार अभियान चलाकर लोगों को तंबाकू का सेवन न करने की अपील की जा रही है। एक्ट के तहत कार्रवाई भी की जा रही है। वार्ता के दौरान एसीएमओ डॉ. संजीव खर्कवाल समेत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक मदन सिंह मेहरा के साथ ही हरेंद्र सिंह बिष्ट,दीवान सिंह बिष्ट,सरयू नन्दन जोशी आदि मौजूद थे।