नैनीताल । श्रीराम सेवक सभा द्वारा आयोजित 27 वां  फागोत्सव 27 फरवरी से शुरू होगा । 27 फरवरी को नैनीताल,हल्द्वानी सहित आसपास की 23 महिला होली टीमों व स्कूलों बच्चों द्वारा तल्लीताल वैष्णव देवी मंदिर से मल्लीताल रामसेवक सभा भवन तक आकर्षक होली जुलूस निकाला जाएगा । जिसके स्वागत के लिये व्यापार मंडल तल्लीताल ने जोरदार तैयारी की है ।

शनिवार को रामसेवक सभा भवन में पत्रकारों से वार्ता में रामसेवक सभा के पदाधिकारियों ने फागोत्सव के कार्यक्रम व उनकी तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी । सभा के अध्यक्ष मनोज साह व महासचिव जगदीश बवाड़ी ने बताया कि 27 फरवरी को पूर्वान्ह में सभी महिला दल तल्लीताल वैष्णव देवी मंदिर में इकट्ठा होंगे । जहां व्यापार मंडल तल्लीताल द्वारा होली दलों का स्वागत किया जाएगा ।  जहां से यह जुलूस तल्लीताल बाजार से मल्लीताल रामसेवक सभा भवन पहुंचेगा और अपरान्ह 2 बजे से विधिवक्त फागोत्सव की शुरुआत होगी । जिसके बाद रोज होली गायन के कार्यक्रम होंगे ।

ALSO READ:  अतिवृष्टि के दौरान पहाड़ी से गिरे मलवे में दबे दो वाहन । एक आवासीय घर में भी घुसा मलवा ।

 

 

सभा के महासचिव जगदीश बवाड़ी ने बताया कि महिला होली दलों की प्रस्तुति 27 फरवरी को होगी । 2 मार्च को अपरान्ह 1 बजे से चीरबन्धन व रंग धारण होगा । 3 मार्च को आमल एकादशी, 6 मार्च को रात 9 बजे बाद होलिका दहन होगा । 7 मार्च को खल्लड़ है । उस दिन कोई कार्यक्रम नहीं होंगे । जबकि 8 मार्च को छलड़ी होगी । पत्रकार वार्ता में सभा के पूर्व अध्यक्ष मूकेश जोशी मंटू, गिरीश जोशी मक्खन, उपाध्यक्ष अशोक साह,विमल चौधरी,विमल साह, हिमांशु जोशी,एन एस कार्की,भुवन बिष्ट, प्रो0 ललित तिवारी,जी एस बिष्ट व अन्य सदस्य मौजूद थे । फागोत्सव के दौरान फोटोग्राफी प्रतियोगिता भी होगी । जिसके विजेताओं को 20 हजार के नकद पुरुष्कार मिलेंगे । इस प्रतियोगिता का संयोजक हिमांशु जोशी को बनाया गया है ।

ALSO READ:  नैनीताल में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित । नन्दादेवी मेले में पहुंचे मेलार्थियों की हुई फजीहत ।

 

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page