भवाली । नगर पालिका परिषद, भवाली में  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मादी के जन्म दिवस पर स्वच्छ अमृत महोत्सव पखवाडा (दिनांक 17 सितंबर 2022 से दिनांक 02 अक्टूबर 2022 ) का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा ने नगर पालिका के पर्यावरण मित्रों के द्वारा नगर स्वच्छता के लिए किये जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए पर्यावरण मित्रों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर नगर के गोविन्द बल्लभ पन्त इन्टर कॉलेज के शिक्षक मेजर के०सी०लोहनी के नेतृत्व में एन0सी0सी सब यूनिट (79 UK BN NCC NAINITAL) के कैडेट्स के द्वारा नुक्कड नाटक का आयोजन कर कर स्वच्छता संदेश एवं सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारें मे लोगो को जागरूक किया गया। पालिका अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी संजय कुमार के द्वारा एन०सी०सी०कैडेट्स को इन्डियन स्वच्छता लीग की कैप पहनाकर उनका आभार व्यक्त किया गया। इस कार्यक्रम का गौरव सिंह नेगी के नेतृत्व मे सफल आयोजन किया गया । जिसमें पालिका कर्मचारी पंकज जोशी, मुख्य लिपिक, इन्द्र कुमार कपिल वरिष्ठ सहायक, गौरव नेगी लिपिक, सुसपाल पर्यावरण मित्र, राकेश, गणेश पाण्डे, राकेश तिवारी, रमेश भटट स्कूल विद्यार्थीयो, पालिका कर्मचारियो एवं पर्यावरण मित्रोंबद्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग कर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस मनाते हुए मिष्ठान वितरीत कर उनके दीर्घायु जीवन की कामना की गई।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page