नैनीताल । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राज्य की विभिन्न विधानसभाओं की जनसभाओं को वर्चुवल सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य की जनता तय करे कि उन्हें काम करने वालों की सरकार चाहिये या राज्य को बदनाम करने वालों की । उन्होंने कहा भाजपा की सरकार डबल इंजन की होगी । जबकि कांग्रेस ने हमेशा विकास में अवरोध डाले हैं । कांग्रेस मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति पर काम करती है । इसका उदाहरण फिर उत्तराखण्ड में देखने को मिला है जहां देवभूमि में कांग्रेस के नेता मुस्लिम यूनिवर्सिटी खोलने की बात कर रहे हैं । यही तुष्टिकरण कभी कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर में किया । लेकिन जनता इन मंसूबों को जानती है ।

ALSO READ:  उप कोषाधिकारी बेतालघाट सुरेश चंद्र जोशी, को सेवानिवृत्ति पर दी गई भावपूर्ण विदाई ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखण्ड में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का भी जिक्र किया । खासकर स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिये ऋषिकेश एम्स के सेटेलाइट कॉलेज उधमसिंहनगर में खोलने का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे जनता को भारी सुविधा होगी । नैनीताल विधान सभा का गरमपानी मैदान प्रधानमंत्री से सीधा जुड़ा था । जहां भाजपा प्रत्याशी सरिता आर्य सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता मौजूद थे । जबकि नैनीताल, भवाली व बेतालघाट उनसे जुड़े थे । नैनीताल सभा में भाजपा नेता दिनेश आर्य,मोहन पाल,गुजरात के पूर्व सांसद बालकिशन, नगर अध्यक्ष आनन्द बिष्ट, उपाध्यक्ष भूपेंद्र बिष्ट, विवेक साह,कमलेश ढूँढ़ियाल, नितिन कार्की,कुंदन बिष्ट,दीपिका बिनवाल,हिमांशु जोशी,मनोज जोशी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थी ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page