भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना 10 हजार किसान उत्पादक संगठन( एफ०पी०ओ०) के गठन एवं संवर्धन योजना के अंतर्गत कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सी०बी०बी०ओ० के मार्गदर्शन में गठित हिमचूली एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लि० बलुवाकोट, धारचूला, पिथौरागढ़ से जुड़े किसानों द्वारा सिनर्जी टेक्नोफीन प्रा० लि० नई दिल्ली के विशेष सहयोग से प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित आहार मेला में स्थानीय उत्पाद प्रदर्शनी लगाई है ।

इस प्रदर्शनी में बद्री गाय का शुद्ध घी , प्राकृतिक शहद, लाल चावल, काला भट्ट, राजमा, झुंगर, मडुवा, गड़रैंणी, भंगीरा, हरि उरद व कुट्टू का आटा,प्राकृतिक चीज़े से बनी सजावट सामग्री आदि शामिल हैं । संस्था की सदस्य व समाजसेवी श्रीमती प्रियंका जोशी के नेतृत्व में लगाई गई इस प्रदर्शनी से न सिर्फ स्थानीय उत्पादों को बाजार उपलब्ध हो रहा है बल्कि किसानों की आय दोगुनी एवं नई पीढ़ी भी परम्परागत अनाजों की जानकारी प्राप्त कर रही है ।
इस प्रदर्शनी के आयोजन न सिनर्जी ग्रुप से जुड़े कमलेश्वर भंडारी, विवेक चौधरी व राहुल चहल का विशेष सहयोग रहा ।
हिमचूली एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लि० धारचूला में 200 से अधिक महिला किसान जुड़ी हुई हैं । इन महिलाओं के स्थानिय उत्पादों की बिक्री हेतू यह प्रदर्शनी मील का पत्थर साबित हो रही है ।

ALSO READ:  लापता शिक्षक का शव मिलने से मचा हड़कंप ।

मूलतःधारी पिथौरागढ़ निवासी प्रियंका जोशी वर्तमान में भवाली में रहती हैं । वह एम ए हिंदी,एम ए संगीत,बी एड उत्तीर्ण हैं । उन्होंने  बेसिक कोर्स ऑफ माउंटेन – नेहरू इंस्टीट्यूट आफ माउंटेनियरिंग उत्तरकाशी, पैराग्लाइडिंग ,पैरासेलिंग ट्रैकिंग ,बेसिक कोर्स ऑफ माउंटेन एडवेंचर स्पोर्ट्स भी किया है ।                 वर्तमान में वे चाय विकास बोर्ड उत्तराखंड भवाली में कार्यरत हैं । वे सामाजिक कार्यों,महिला सशक्तिकरण, वृद्ध आश्रम में सेवा कार्य, नदी स्वच्छता अभियान में भागीदारी करती रही हैं । साहित्य गतिविधियों में भी वे सक्रिय हैं । चिड़ियों के घोंसले बनाने में अहम भूमिका निभा रही हैं ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page