नैनीताल । पंडित गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय पर्यावरण संस्थान कटारमल के निदेशक प्रो सुनील नौटियाल को प्रो वाई पी एस पांगती मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया ।प्रो नौटियाल के सामाजिक एवं आर्थिक पक्ष पर योगदान के लिए उन्हें यह पुरुरकार दिया गया।प्रो नौटियाल के 160से ज्यादा शोध पत्र तथा 16 पुस्तके प्रकाशित हो चुकी है।वो जर्मनी के हिम्बोल्ट फेलो एवम जल्प फेलो भी है ।प्रो वाई पी एस पांगती फाउंडेशन के तरफ से महासचिव प्रो ललित तिवारी ,पूर्व निदेशक डॉक्टर एस एस सामंत ,डॉक्टर आई डी भट्ट ,डॉक्टर अनिल बिष्ट ,डॉक्टर नवीन पांडे एवम डी एफ ओ अल्मोड़ा एम यादव ने प्रो नौटियाल को शॉल पहनाकर एवं प्रसस्तिपत्र देकर पुरुस्कार से सम्मानित किया।पुरुस्कार की घोसना 28अगस्त को प्रो वाई पी एस पांगती की पुण्यतिथि पर ऑनलाइन सेमिनार मार उक्त पुरुस्कार की घोसना की गई थी।