नैनीताल । एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा व  कमाण्डेंट 31वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर प्रीति प्रियदर्शिनी को सीनियर सलेक्शन ग्रेड में पदोन्नति मिलने पर मंगलवार को पुलिस उप महानिरीक्षक कुमाऊं डॉ. योगेंद्र रावत ने उनके कंधे पर सितारे और कॉलर बैज लगाकर शुभकामनाएं दी ।

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा व  कमाण्डेंट 31वीं वाहिनी पीएसी  प्रीति प्रियदर्शनी का वर्ष 2012 में सिविल सेवा में चयन होने के उपरांत उत्तराखण्ड कैडर आवंटित हुआ तथा वर्तमान में दोनों अधिकारी उत्तराखण्ड में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मीणा पूर्व में एएसपी देहरादून, एएसपी हरिद्वार, एसपी रूद्रप्रयाग, एसएसपी अल्मोड़ा, एसपी आर हल्द्वानी, एसपी सीबीसीआईडी हल्द्वानी और एसपी विजिलेंस हल्द्वानी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

ALSO READ:  प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने नैनीताल के दुपहिया वाहन चालकों की समस्या का निराकरण के लिये जिलाधिकारी को दिए निर्देश ।

 

वे 2018 में लेह लद्दाख में आईटीबीपी के साथ पुलिस सेल्यूट के लिए भी जा चुके हैं।

उन्होंने जनपद रुद्रप्रयाग में रहते हुए प्रधानमंत्री के केदारनाथ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा लेकर सर्वाधिक भ्रमण कार्यक्रमों को सकुशल संपादित कराया गया। 2019 में वे कैलास मानसरोवर यात्रा के लाइजनिंग ऑफिसर भी रहे। भारतीय वायुसेना के साथ साहसिक अभ्यास में 5000 फीट की ऊंचाई से 5 पैरा जम्प लगाकर वे उत्तराखण्ड के पहले आईपीएस अधिकारी बने । जिन्होंने पैरा जम्पर का खिताब हासिल किया।

 

आई पी एस प्रीति प्रियदर्शनी ने जनपद चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ के एसपी और नैनीताल के एसएसपी के तौर पर कार्य किया है। वे एसपी विजिलेंस और एसपी इंटेलिजेंस के रूप में कार्य कर चुकी हैं।

ALSO READ:  एस-3 ग्रीन आर्मी का सफाई अभियान -: रविवार को ठंडी सड़क में चलाया गया सफाई कार्यक्रम ।

वर्तमान में वे 31वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर में कमांडेंट के पद पर तैनात हैं। उन्हें मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार द्वारा वर्ष 2017 में ‘सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न’ और वर्ष 2022 में राज्यपाल द्वारा ‘उत्कृष्ट सेवा पदक’ से सम्मानित किया जा चुका है तथा वर्ष 2021 में एसएसपी नैनीताल के पद पर रहते हुए वे देश के टॉप 50 कप्तानों में शुमार हो चुकी हैं।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page