नैनीताल । मल्लीताल अशोक सिनेमा स्थल पर मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाये जाने को शहर के भूगर्भीय व पर्यावरणीय दृष्टि से खरनाक बताते हुए अयारपाटा वार्ड के सभासद मनोज साह जगाती ने इस सम्बंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है और इस प्रस्तावित निर्माण कार्य को रोके जाने की मांग की है ।
मनोज साह जगाती ने कहा कि नैनीताल के मुख्य स्थान पर बहुमंजिला पार्किंग बनाया जाना नैनीताल के भूगर्भीय दृष्टि से खतरनाक है । शासन-प्रशासन इस स्थान पर बड़े स्तर पर वाहन पार्किंग बनाने की तैयारी कर रहा है । जगाती ने कहा कि हाईकोर्ट ने नैनी झील के 200 मीटर की परिधि में किसी भी व्यवसायिक कार्य पर रोक लगाई है और अशोक सिनेमा परिसर 200 मीटर के दायरे में है । इस प्रकार इस स्थान पर पार्किंग बनाया जाना हाईकोर्ट के आदेश का भी उल्लंघन होगा ।
इधर इस बहुमंजिला पार्किंग के विरोध में शहर के अन्य जागरूक लोग भी लामबंद होने लगे हैं ।