नैनीताल । सामान्य जाति की लड़की से प्रेम विवाह करने के कारण जातिवादी अहंकार से ग्रस्त लड़की के परिजनों ने भिकियासैंण के अनुसूचित जाति के युवक जगदीश चंद्र की 1 सितम्बर को निर्मम हत्या करने की नैनीताल पीपुल्स फोरम ने घोर भर्त्सना की है। इस जातिवादी घृणित मानसिकता के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शित करने के लिए रविवार की शाम को फोरम ने तल्लीताल गांधी मूर्ति के पास मोमबत्ती जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।
इस प्रदर्शन में प्रो0 उमा भट्ट,प्रो0 शीला रजवार,प्रो0 शेखर पाठक,प्रदीप पांडे,कैलाश जोशी,दिनेश उपाध्याय, माया चिलवाल,भारती जोशी,हरीश पाठक,प्रियंका,भूमिका,जया पाठक,तुषार पाठक,किशोर कुमार जोशी,परिवर्धन डांगी सहित कई अन्य लोग शामिल थे ।