हल्द्वानी ।  साथी संगठन द्वारा आयोजित स्वच्छता हेतु जनजागरुकता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर-निगम हल्द्वानी  के मेयर डा. जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला ने स्वच्छता और नशामुक्ति के लिए साथी संगठन के प्रयासों की खुलकर सराहना करते हुए कहा कि शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए जन-जन की सहभागिता जरुरी है ।

मेयर ने कहा कि निगम द्वारा शहर में स्थित सभी पार्को के रखरखाव के कार्य को एक अभियान के तहत अक्टूबर तक पूरा करने के आदेश दिये जा चुके हैं ।
साथी संगठन के आह्वान पर रविवार की सुबह 7 बजे से वार्ड संख्या 46 में चम्बलपुल के पास स्थित अटल पार्क में स्वच्छता हेतु जनजागरुकता कार्यक्रम में भाग लेने हेतु बडी संख्या में स्थानीय लोग एकत्र हुए । नगर निगम के मेयर के वहां पहुंचने पर लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया ।
साथी संगठन के अध्यक्ष आनन्द सिंह ठठोला की अध्यक्षता तथा महासचिव आर.पी सिंह के संचालन में हुई आम सभा में स्थानीय लोगों ने पार्क को नशेडियों के आतंक से बचाने पर जोर देते हुए आरोप लगाया कि ऐसे अराजक तत्वों द्वारा पार्क की बाउंड्री वाल के एक हिस्से में लगी लोहे की ग्रिल को उखाडकर बेच दिया गया है । कार्यक्रम में उपस्थित स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि निगम द्वारा चम्बलपुल से पार्क को आने वाले मार्ग में छोटी गाडियों से जो कूडा डाला जाता है ,उससे होने वाली गन्दगी और बदबू से लोगों में भारी नाराजगी है लिहाजा यहां कूडा न डाला जाय ।
बतौर मुख्य अतिथि सभा को सम्बोधित करते हुए नगर निगम के मेयर डा. जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला ने कहा कि कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में मूलभूत सुविधाओं को चाक-चौबंद बनाये रखने की दृष्टि से प्रधानमंत्री द्वारा पेयजल हेतु 2200 करोड की राशि दी गई है । इस राशि के उपयोग हेतु प्लानिंग पार्ट नगर निगम का है और कार्यदायी संस्था यू.यू.एस.डी. है । शहर की प्रकाश व्यवस्था के लिए पहले से लगाये गये 3050 पोल के अलावा 1000 पोल और लगाने के लिए डिपोजिट मनी हाइडिल को दे दी है । कहा कि आवारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए प्रयास जारी हैं । एक और गोशाला निर्माण के लिए भूमि का चयन कर लिया गया है । उन्होंने चम्बलपुल के पास कूडे की समस्या के बारे में आश्वस्त किया कि इसके वैकल्पिक समाधान हेतु शीघ्र ही अधिकारियों से बात कर अपेक्षित निर्णय ले लिया जायेगा ।
इस अवसर पर वार्ड 47 के पार्षद दीपक बिष्ट, वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज पाठक, साथी संगठन के संरक्षक लीलाधर पाण्डे, उपाध्यक्ष विजय तिवारी, मीडिया प्रभारी रमेश चंद्र पाण्डे, कोषाध्यक्ष जे.एस.खोलिया, आनन्द सिंह भाकुनी,लक्ष्मण सिंह गौनियां,मोहन सिंह महरा, राजेन्द्र सिंह रौतेला, भोपाल सिंह गैडा, कुबेर सिंह, प्रताप राणा, जगत सिंह, राजेन्द्र राणा, नन्दन सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, मोहन सिंह, बिपिन जोशी, बसन्ती देवी, कमला तिवारी, रमा रौतेला, नन्दी बिष्ट, बिमला रावत, हेमा बिष्ट, नीलम तिवारी, ममता नेगी, सुनीता बोरा, मोहिनी किराया , निर्मला तिवारी समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे ।
कार्यक्रम के बाद पार्क में पौधारोपण भी किया गया । साथी संगठन के अध्यक्ष आनन्द सिंह ठठोला ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया ।

ALSO READ:  बधाई-: भवाली/नैनीताल निवासी शीतल आर्य बनी राजनीति शास्त्र में असिस्टेंट प्रोफेसर ।

इधर साथी संगठन की वार्ड संख्या 43 में स्थित शाखा ने हर रविवार की भांति आज भी सुबह ओंकारसिटी जयदेवपुर के विभिन्न मार्गो और शिव मन्दिर परिसर में साफ सफाई कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया ।इस अवसर पर साथी संगठन के प्रकाश शर्मा, कुन्दन सिंह अधिकारी, शंकर देवडी , विक्रम मेहता आदि थे ।
——–0——–

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page