उत्तराखण्ड के नए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ही होंगे । उन्हें आज शायं भाजपा मुख्यालय देहरादून में हुई भाजपा विधान मंडल की  बैठक में नेता सदन चुना गया । उन्हें मुख्मंत्री बनाने के केंद्रीय नेतृत्व के निर्णय का संदेश लेकर उत्तराखण्ड के पर्यवेक्षक बनाये गए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व सह प्रभारी मीनाक्षी लेखी यहां पहुंचे । इस सम्बंध में उन्होंने पहले एक होटल में राज्य के बड़े नेताओं के साथ बैठक की और फिर पार्टी मुख्यालय में विधायकों की बैठक हुई । जिसमें पुष्कर धामी को पुनः मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव पास किया गया ।

ALSO READ:  नैनीताल में वाहनों के नियंत्रण को लेकर हाईकोर्ट में 15 अप्रैल को होगी दो अहम जनहित याचिकाओं की सुनवाई । पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊँ रिधिम अग्रवाल कोर्ट को देंगी वाहनों पर नियंत्रण के उपायों की जानकारी ।

ज्ञात रहे नव निर्वाचित मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में विधान सभा चुनाव लड़ा गया था । किंतु मुख्यमंत्री अपनी सीट खटीमा से कांग्रेस प्रत्याशी भुवन कापड़ी से हार गए । जिससे उनके पुनः मुख्यमंत्री बनने पर कयास लगाए जाने लगे । हालांकि बड़ी संख्या में विधायक उन्हीं को मुख्यमंत्री बनाये जाने के पक्षधर थे और आधा दर्जन विधायकों ने पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाये जाने पर उनके लिये अपनी सीट रिक्त करने की घोषणा की थी ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page