भवाली । राजकीय प्राथमिक विद्यालय भवाली सैनीटोरियम ब्लॉक भीमताल जिला नैनीताल का वार्षिक उत्सव सोमवार को धूमधाम के साथ विद्यालय में मनाया गया ।
विद्यालय के वार्षिक समारोह में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम, गीत, नाटक, स्किट और नृत्य की प्रस्तुति कर सभी का मन मोह लिया । इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय वर्मा अध्यक्ष नगर पालिका पारिषद भवाली, ने पुरस्कार वितरित किए और विद्यालय में किए जा रहे शिक्षण एवं छात्र उपयोगी कार्यक्रमों यथा नवोदय हेतु तैयारी अँग्रेजी शिक्षा आदि की सराहना करते हुए विद्यालय के प्रांगण में टाइल बिछाने हेतु तथा भित्ति चित्र बनाने की घोषणा की । इस अवसर पर प्रधान अध्यापक श्रीमती चित्रा, सहायक अध्यापक श्रीमती हिमानी, मिस मनीषा, कन्या विद्यालय की प्रधानाध्यापक श्रीमती आरती कपिल, श्रीमती उपासना चौधरी एवं दीप नारायण के अतिरिक्त बड़ी संख्या में अभिभावक एवं क्षेत्रवासी उपस्थित हुए ।कार्यक्रम का संचालन डॉ महेश चंद्र आर्य ने किया ।