उत्तर पूर्व रेलवे गोरखपुर ने भर्ती अभियान के तहत 1104 पदों में  अपरेंटिस अधिनियम 1961 के अंतर्गत अपरेंटिस प्रशिक्षण के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं।

इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए इसके आधिकारिक वेबसाइट rrcgorkhpur.net पर जाना होगा। इसके लिए 10वीं पास कैंडिडेट्स भी अप्लाई कर सकते हैं।

उम्मीदवार इसके लिए 2 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 3 जुलाई से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की उम्र 15 से 24 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को उम्र में अधिकतम छूट दी जाएगी।

ALSO READ:  कल 12 नवम्बर को है प्रबोधनी एकादशी व्रत । शुभ मुहूर्त एवं महत्व ।

इन पदों पर निकली भर्ती

मैकेनिकल वर्कशॉप गोरखपुर : 411 पद

• कैरिज एवं वैगन लखनऊ जंक्शन: 155 पद

मैकेनिकल वर्कशॉप इज्जतनगर : 151 पद

• डीजल शेड गोंडा : 90 पद

कैरिज एवं वैगन वाराणसी: 75 पद

• कैरिज एंड वैगन लज्जतनगर: 64 पद

• सिग्नल वर्कशॉप गोरखपुर कैंट : 63 पद

• डीजल शेड इज्जतनगर: 60 पद
मैकेनिकल वर्कशॉप गोरखपुर : 411 पद • कैरिज एवं वैगन लखनऊ जंक्शन: 155 पद

• मैकेनिकल वर्कशॉप इज्जतनगर: 151 पद

• डीजल शेड गोंडा: 90 पद

ALSO READ:  भाजपा "महापर्व संगठन चुनाव" की तैयारी । 10 से 20 नवम्बर के बीच होंगे बूथ कमेटी के चुनाव । चुनाव हेतु 15 लोगों की हुई नियुक्ति ।

• कैरिज एवं वैगन वाराणसी: 75 पद

• कैरिज एंड वैगन लज्जतनगर: 64 पद

सिग्नल वर्कशॉप गोरखपुर कैंट : 63 पद

• डीजल शेड इज्जतनगर: 60 पद

• ब्रिज वर्कशॉप गोरखपुर कैंट : 35 पद

 

इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए सबसे पहले आवेदकों को  100 रुपए शुल्क जमा करना होगा। एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और PWBD समेत सभी महिलाओं को आवेदन फीस नहीं देना होगा। इसमें न्यूनतम योग्यता दसवीं पास के साथ संबंधित क्षेत्र में आईटीआई किया हुआ होना चाहिए।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page