नैनीताल । नैनीताल भवाली मोटर मार्ग पाईंस के निकट केंट व्यू प्वाइंट के पास करीब 20 मीटर सड़क बह गई है । जिससे इस रोड में यातायात बन्द हो गया है ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शुक्रवार को दोपहर में पहाड़ी से बड़े बोल्डर सड़क में गिरे और पहाड़ी से हुए भूस्खलन के साथ सड़क का कुछ हिस्सा भी ध्वस्त हो गया । जिससे इस मार्ग में यातायात बन्द हो गया है और नैनीताल से भवाली जाने व भवाली से नैनीताल आने वाले वाहनों को बाया ज्योलीकोट डायवर्ट किया जाने लगा है । भूस्खलन की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल व एस एस पी पंकज भट्ट अपने अन्य कार्यक्रमों को छोड़ दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे । भूस्खलन प्रभावित स्थान के पीछे बिजली विभाग का विद्युत उप केंद्र भी है । जो खतरे की जड़ में आ सकता है । अभी रुक रुक कर बोल्डर गिर रहे हैं । प्रशासन के समक्ष अब इस सड़क को खोलना बड़ी चुनौती है । क्योंकि पहाड़ी में कटान करना खतरनाक है और नीचे की ओर खाई बन गई है । आपदा प्रबंधन कार्यालय ने इस रोड के खुलने की संभावित तिथि 16 अगस्त बताई है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page