भाजपा संसदीय बोर्ड द्वारा केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व वरिष्ठ नेता मीनाक्षी लेखी को उत्तराखण्ड में सरकार बनाने हेतु पर्यवेक्षक बनाने के बाद पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री बनने की संभावना बढ़ गई है । ये दोनों पर्यवेक्षक 19 मार्च को देहरादून में भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में शिरकत करेंगे जिसके बाद 20 मार्च को नई सरकार गठित होने की संभावना है ।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पुष्कर धामी के मुख्यमंत्री बनने के बाद जब भी उत्तराखण्ड आये हैं वे पुष्कर धामी की खुलकर सराहना करते रहे हैं । उन्होंने पुष्कर धामी को धाकड़ बल्लेबाज की उपाधि दी थी तथा कहा कि पुष्कर धामी सबको साथ लेकर चल रहे हैं और उनके नेतृत्व में उत्तराखंड में भाजपा बड़ी जीत दर्ज करेगी । राजनाथ सिंह का यह दावा सच भी हुआ । लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर धामी अपनी सीट हार गए । जिससे राज्य में मुख्यमंत्री को लेकर नई बहस छिड़ गई और राज्य के कई नेता मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल हो गए । हालांकि नव निर्वाचित कई विधायक मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के पक्ष में खड़े हुये हैं ।