उत्कृष्ट सेवाओं के लिये किया गया सम्मान ।

नैनीताल । मैजिक एंड आर्ट्स यूनिवर्सिटी फरीदाबाद हरियाणा द्वारा आयोजित एम बी आर ऑनरेरी डॉक्टरेट अवार्ड  समारोह में नैनीताल निवासी अनुसूचित जाति जन जाति शिक्षक संगठन के संस्थापक व शिल्पकार सभा के पूर्व महासचिव रमेश चन्द्रा को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिये डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की गई ।

 

   15 फरवरी को फरीदाबाद में हुए इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. एमपी सिंह जिला रेड क्रॉस सोसायटी फरीदाबाद ने की ।  मुख्य अतिथि विजेंद्र सिंह सोरोट जिला रेड क्रॉस सिक्योरिटी हरियाणा सरकार, पुरुषोत्तम सैनी डीटीओ हरियाणा सरकार, डॉ. एस के  रोहिल्ला पूर्व निदेशक मेवाड़ यूनिवर्सिटी व डॉ. सी पी यादव चेयरमैन मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड फरीदाबाद थे । समारोह में देश के 18 राज्यों के 56 लोगों को शिक्षा एवं सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने के लिये मानद उपाधि  से सम्मानित किया गया । इन में नैनीताल जिले से अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक संगठन के संस्थापक व पूर्व महासचिव, शिल्पकार सभा के पूर्व महामंत्री रमेश चन्द्रा को उनके द्वारा उत्कृष्ट सामाजिक व शैक्षिक कार्यों लिए  डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की गई ।
   रमेश चन्द्रा वर्तमान में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय  अधौड़ा भीमताल में कार्यरत हैं । वे 25 वर्षों से अति दुर्गम क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं । वे अनुसूचित जाति,जनजाति के उत्थान के कार्यों सहित कई सामाजिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page