(एस आर चन्द्रा)भिकियासैण। रानीखेत के विधायक डा0 प्रमोद नैनवाल के सरकारी आश्वासन सम्बन्धी समिति का सदस्य बनने की खुशी में भतरौंजखान व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप पंत के नेतृत्व में दर्जनों व्यापारियों व क्षेत्रीय लोगों ने डा0 प्रमोद नैनवाल का भतरोजखान बाजार में भव्य स्वागत कर आतिशबाजी की ।
यहां रामलीला मंच में आयोजित स्वागत समारोह में उनका नागरिक अभिनन्दन कर माल्यार्पण किया गया।
इस मौके पर विधायक नैनवाल ने कहा कि भतरौंजखान बाजार में टेक्सी पार्किंग, टैक्सी स्टैंड, पॉलिटेक्निक कालेज खोलने, चौनलिया में ट्रेड बढ़ाने, हॉस्पिटल में ऑर्थो डॉक्टर की नियुक्ति करने, एक्सरे मशीन स्वीकृत कराने, ट्रामा सेन्टर ,हाँस्पिटल का उच्चीकरण, बाजार में स्ट्रीट लाइट,धर्मशाला का सौंदर्यीकरण करने, आवारा जानवरो को बाहर भेजने,विकलांगो व आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सहायता करने का प्रयास किया जायेगा। इस मौके पर भुवन पंत संरक्षक व्यापार मंडल भतरौंजखान, नरेश जोशी, हरीश भट्ट, मोहन जोशी टेक्सी यूनियन अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद रहे।