नैनीताल । शिल्पकार सभा नैनीताल द्वारा क्रांतिदूत रायबहादुर मुंशी हरि प्रसाद टम्टा की 135 वीं जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई ।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सभा के अध्यक्ष संजय कुमार संजू व संचालन महामंत्री रमेश चंद्रा ने किया। जयंती में हरि प्रसाद टम्टा को याद करते हुए उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया। महामंत्री रमेश चंद्र ने कहा की मुंशी हरि प्रसाद टम्टा ने अनूसूचित जाति समाज के साथ सभी वर्गों के लिए कार्य किया उन्होंने समाज को शिक्षित करने के रात्रि पाठशालाएं खुलवाई,जनसासमान्य के लिए जगह जगह सस्ते गले की दुकान खुलवाए तथा उसका व्यय स्वयं वहन किया । भूमिहिनों के लिए भूमि आवंटन करवाया जिन्हे हरीनगर के नामों से जाना जाता है। हरिप्रसाद टम्टा जी ने विषम परिस्थितियों में समाज के लिए वह काम किए जो आज के आरक्षित वर्ग के विधायक व सांसद कभी भी नहीं कर सकते हैं इन सभी को मुंशी हरि प्रसाद टम्टा से प्रेरणा लेनी चाहिए। सभा के अध्यक्ष संजय कुमार संजू ने कहा की उत्तराखंड के अनुसूचित समाज जाति का सम्मान जनक नाम शिल्पकार उनके दादा खुशी राम व हरि प्रसाद टम्टा जी के अथक प्रयासों से ही मिला । आज जरूरत है की हम सब मिलकर मुंशी हरि प्रसाद टम्टा के पद चिन्हों पर चलकर सामाजिक कार्यों में भागेदारी करें । समारोह में के एल आर्य, राजेशलाल, कैलाश आगरकोटी, देवेंद्र प्रकाश, संजय कुमा,र राजेंद्र प्रसाद, सुरेश चंद्र ने अपने अपने विचार रख कर मुंशी हरि प्रसाद टम्टा को याद किया।