बन्द सड़कों की सूची । 40 से अधिक सड़कें बन्द हुई ।

नैनीताल । नैनीताल सहित आसपास के पर्वतीय क्षेत्रों में पिछले 36 घण्टों से बारिश लगातार जारी है । जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त हुआ । बारिश का यह दौर शुक्रवार को भी पूरे दिन जारी रहने की संभावना है ।

सितम्बर माह में हो रही बारिश से जगह जगह भूस्खलन हुआ है ।  जिससे नैनीताल वासियों में डर का माहौल है । नैनी झील लबालब भर गई है और झील का जल स्तर 12 फिट से ऊपर चले गया है । सिंचाई विभाग ने झील के सभी गेट खोल दिये हैं और डांठ से पानी पूरे वेग से बलियानाला में जा रहा है । जिससे वीरभट्टी सहित निचले वाले इलाकों में भूकटाव हो रहा है । प्रशासन ने भारी बारिश में जनसामान्य से सावधानी बरतने की अपील की है ।

ALSO READ:  लो.नि. वि. नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ नैनीताल ने दी प्रांतीय खण्ड कार्यालय नैनीताल में धरना प्रदर्शन की चेतावनी ।

शेरवानी के निकट मल्लीताल में एक भवन का आंगन भारी बारिश में टूट गई है । जिससे इस मकान को खतरा हो गया है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page