डीएसबी परिसर कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के वनस्पति विज्ञान विभाग में शोध छात्रा रेनू रावल ने अपनी पीएचडी मौखिकी परीक्षा दी। ऑनलाइन माध्यम से हुई इस मौखिकी परीक्षा में बाह्य विशेषज्ञ प्रो.स्मिता चौधरी संकायाध्यक्ष कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय रही। रेनू ने अपना शोध कार्य प्रो.ललित तिवारी तथा स्वर्गीय रणवीर सिंह रावल के निर्देशन में पूर्ण किया। उन्होंने अपना शोध असेसमेंट ऑफ़ फ्लोरिस्टिक डायवर्सिटी एंड रेयरिटी पैटर्न अलोंग दी अल्टीतुदंल ग्रेडिएंट इन द फॉरेस्टर्ड लैंड स्कैप ऑफ वेस्ट हिमालय विषय पर किया। मौखिकी परीक्षा के अध्यक्ष विभागाध्यक्ष प्रो. एस एस बर्गली रहे।इस अवसर प्रो. वाई एस रावत, डॉ.किरण बर्गली, डॉ,सुषमा टम्टा, डॉ.नीलू लोधियाल, डॉ.अनिल बिष्ट, डॉ.कपिल खुल्बे, डॉ.हर्ष चौहान, डॉ.नवीन पांडे, डॉ.प्रभा पंत,गीतांजलि,दिशा,हिमानी,सहित शोधार्थी उपस्थित रहें