नैनीताल । 74 गणतंत्र दिवस पर अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल एवं प्रभारी अधिशासी अधिकारी पूजा चंद्रा ने पालिका मे झंडारोहण किया । एवं तल्लीताल गाँधी चौक, बाबा भीमराव अम्बेडकर, शहीद मेजर राजेश अधिकारी एवं पंडित गोविन्द बंलभ पंत मूर्ति पर माल्यार्पण किया ।
इस दौरान कर निरीक्षक हिमांशु चंद्रा, कार्यालय अधीक्षक शिवराज नेगी, टीएस सुनील खोलिया, सोनू सहदेव, ललित पाण्डेय, राहुल वाल्मीकि, हितेश वाल्मीकि, गोपाल नेगी, जफ़र अली, सैफ अली, दिनेश, सभासद सपना बिष्ट, सुरेश चंद्र, मोहन नेगी, कैलाश रोतेला आदि मौजूद थे ।