अंकुर डिमरी ने पहले प्रयास में ही यू जी सी नेट परीक्षा में सफलता हासिल की ।
नैनीताल । डी एस बी परिसर लाईब्रेरी साइंस विभाग के शोधार्थी अरुण वर्मा ने लगातार चौथी बार “यू जी सी नेट फ़ॉर लेक्चरर” परीक्षा पास की है । जबकि एम.लिब.के छात्र अंकुर डिमरी ने यू जी सी नेट परीक्षा पहले प्रयास में उत्तीर्ण की है ।
लाईब्रेरी साइंस विभाग के शोधार्थी अरुण वर्मा, डॉ युगल जोशी के निर्देशन में शोध कर रहे हैं । कुमाऊं विश्व विद्यालय शिक्षक संघ कूटा के अध्यक्ष प्रो.ललित तिवारी, डॉ. युगल जोशी सहित कई अन्य ने अरुण वर्मा व अंकुर डिमरी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं ।