नैनीताल । राष्ट्रीय ग्राम स्वराज के अन्तर्गत नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एंव सदस्यों के लिये आयोजित पांच द्विवसीय आवासीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम राज्य अतिथि गृह (सर्किट हाउस), काठगोदाम में मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा ।
जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दर्मवाल की अध्यक्षता में द्वितीय दिवस के प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर गोपालराम वर्मा, सेवा निवृित सहायक खण्ड विकास अधिकारी थे ।
उनके द्वारा प्रथम दिन के बारे में सदस्यों के बारे में सवाल-जवाब किये गये। इसके पश्चात गोपालराम वर्मा द्वारा भारतीय संविधान में 11वीं अनुसूची जोड़ी, जिसमें पंचातों को दिये गए 29 विषयों का उल्लेखन किया एवं लेखा परिक्षा बारे में विस्तार से प्रशिक्षण में बताया गया।
डॉ० पी०एस० हयांकी, उपमुख्य पशुचिकित्साधिकारी द्वारा प्रशिक्षण में अपना परिचय दिया गया। उनके द्वारा बताया गया कि पूरे नैनीताल में 29 पशुचिकित्सालय मौजूद हैं जिनमें पशु उपचार दिया जा रहा है, साथ ही उन्होंने विभिन्न योजनाओं के बारे में प्रशिक्षण में संबोधन किया।
अन्त में प्रशिक्षण में उपस्थित सभी सदस्यगण / अधिकारीगण एवं कर्मचारियों का अध्यक्ष ने धन्यवाद किया एवं द्वितीय दिवस के प्रशिक्षण के समाप्ति की घोषणा की। महेश कुमार, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत नैनीताल द्वारा प्रशिक्षण का संचालन किया गया ।
जिसमें ऋचा जोशी कार्य अधिकारी, शिवराज सिंह बिष्ट वित्तीय परामर्शदाता, विजय कुमार सिंह बिष्ट कर अधिकारी, गोविन्द सिंह भौर्याल लेखाकार, मयंक कफल्टिया, कनिष्ठ सहायक आदि कर्मचारियों ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया।


