नैनीताल । साह चौधरी समाज द्वारा रविवार को गोवर्धन हॉल मल्लीताल में आयोजित समारोह में साह चौधरी समाज के मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया ।
इस समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता महेश लाल साह और विशिष्ट अतिथि पदमश्री अनूप साह,कुर्मांचल बैंक के चेयरमैन विनय साह,कुर्मांचल बैंक के पूर्व चेयरमैन आलोक साह,पूर्व डीएसपी डा किरन लाल साह, साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट विमल चौधरी,व्यापार मंडल तल्लीताल के अध्यक्ष मारुति साह, शारदा संघ के सचिव घनश्याम लाल साह आदि थे ।
समारोह में 2022 व 2023 के मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया । जिसके 2022 के 7 और 2023 के 8 बच्चे शामिल थे । साथ ही खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 4 बच्चे सम्मानित हुए ।
समारोह में साह चौधरी समाज के अध्यक्ष सुरेश लाल साह, सचिव सुरेश चौधरी, उपाध्यक्ष मनोज साह जगाती,महिला उपाध्यक्ष भारती साह,सचिव मयंक साह,उपसचिव मोहित साह ने अतिथियों का स्वागत किया ।
कार्यक्रम का संचालन शैलेन्द्र साह और डॉ. विशना साह द्वारा किया गया । कार्यकम मे हितेश साह,हर्ष साह, मनोज साह और नैनीताल के साह चौधरी समाज के संभ्रांत लोग उपस्थित थे।
इस दौरान 2023 के अलग अलग शिक्षा बोर्डों में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले गायत्री साह 97%, मानसी साह 93.8%, तनुजा साह 97.4%, प्रियांशी साह 93.4%, अजय साह 85.8%,यशवर्धन साह 91.8%,अनन्या जगाती 94.6%,मेधांश साह 90.4% और 2022 में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले यशांशी साह 95.2%, वैष्णवी साह 98.8%, निशांत साह 92.6%,अस्मिता साह 95%, हर्षिता चौधरी 91.6%, अंजनय साह 90.4%, मीमांशा साह 94% को सम्मानित किया गया । इसके अलावा खेल का उत्कृष्टता सम्मान देवराज चौधरी क्रिकेट,शिवांश साह साइक्लिंग,चयनिका साह बॉक्सिंग,नंदादेवी साह रॉकक्लिंबिंग को प्रदान किया गया ।