राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने कहा है कि राष्ट्रीय सेवा योजना समाज की सेवा के लिए एक उत्कृष्ट योजना है । इसलिये सभी कार्यक्रम अधिकारी समाजसेवा और देश सेवा का संकल्प लें ।
   राज्यपाल शुक्रवार को उत्तर प्रदेश एवं
उत्तराखंड के राष्ट्रीय सेवा योजना में राष्ट्रपति द्वारा पुरष्कृत अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे । इनमें क्षेत्रीय निदेशक ए. एस. कबीर,राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कार्यक्रम अधिकारी भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल की डॉ. रेनु बिष्ट, प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता, हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक प्रो.आर . एस. नेगी, सन 2022 में गणतंत्र परेड में भाग ले चुके प्रेम सिंह बोरा, निधि बंशीधर, तनुजा खाती, रितिक कुमार टम्टा
और 2023  में गणतंत्र दिवस परेड नई दिल्ली में प्रतिभाग कर चुके बबीता जोशी, आलोक कुमार पांडे और गौरव बिष्ट शामिल थे ।
     राजभवन देहरादून में एक शिष्टाचार भेंट के दौरान राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखंड में स्वच्छता,
 बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण और आपदा प्रबंधन,
रक्तदान शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना ने महत्वपूर्ण  भूमिका निभाई है । उत्तराखंड में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर उन्होंने चिंता व्यक्त की ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page