रामनगर । उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजों की घोषणा कर दी गई है। परीक्षाफल बोर्ड मुख्यालय रामनगर में बोर्ड के अधिकारियों व शिक्षा निदेशालय देहरादून में शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने परीक्षा परिणाम जारी किए ।
इस वर्ष उत्तराखंड इंटरमीडिएट बोर्ड का उत्तीर्ण प्रतिशत  83.23 व हाईस्कूल का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.77  रहा ।
 उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 2,23,403 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। हाईस्कूल के लिए 1,09,713 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हुए। इंटर में 105298 संस्थागत, 4401 व्यक्तिगत परीक्षार्थी शामिल हुए।
बोर्ड परीक्षा के आयोजन के लिए प्रदेशभर में कुल 1245 परीक्षा केंद्र बनाए गए। इनमें 49 एकल व 1196 मिश्रित केंद्र थे। उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट इस बार रिकॉर्ड समय में घोषित हो रहा है। दो लाख 23 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम चार अप्रैल को पूरा हो गया था। रामनगर बोर्ड की डाटा पंचिंग की प्रक्रिया से रिजल्ट तैयार करने में तेजी आई है।
उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि इस आईडी को ऑनलाइन पोर्टल में डालकर परिणाम देखे जा सकते हैं। परीक्षाफल जारी होने के आधे घंटे के भीतर यह विद्यालय की आईडी पर भी अपलोड कर दिया जाएगा।
 छात्र-छात्राएं बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पर परिणाम देख सकेंगे। वेबसाइट से अपनी मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकेंगे।
टॉपर-
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा परिणाम बागेश्वर कमल सिंह चौहान और जतिन जोशी कुसुमखेड़ा ने 10वीं में संयुक्त रूप से टॉप 496/500 किया । कनकलता द्वितीय स्थान पर रही ।
इंटरमीडिएट में टॉपर … अनुष्का राणा देहरादून , केशव भट्ट और कोमल तिवारी संयुक्त रूप से द्वितीय , आयुश रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page